किस्मत तक ने नहीं दिया साथ! 94 फीसदी अंक लाने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, स्कूल प्रशासन ने यूपी बोर्ड पर लगाया ऐसा आरोप

Girl student failed in class 10th even after scoring 94% marks: छात्रा के 94 प्रत‍िशत अंक आए हैं लेक‍िन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 09:26 AM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 09:29 AM IST

Subhash Utkrisht School created history, 16 students of Subhash Utkrisht School made it to the merit list,

Girl student failed in class 10th even after scoring 94% marks : लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया।  इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाएं बालकों से आगे हैं। पिछले साल भी छात्राएं आगे थीं। टॉपर्स हाईस्कूल में प्रियांशी सीतापुर ने टॉप किया है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

read more : बहु ने ससुर के साथ किया ऐसा शर्मनाक काम, बुजुर्ग को उठाना पड़ा ये खौफनाक कदम, मामला जान रह जाएंगे हैरान 

Girl student failed in class 10th even after scoring 94% marks : रिजल्ट आने के बाद किसी के चेतरे में खुशी तो किसी के चेतरे पर मायूसी दिखाई दी। UP के अमेठी में दसवीं के र‍िजल्‍ट का एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा के 10वीं बोर्ड में 94 प्रत‍िशत अंक आए हैं लेक‍िन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है। बताया जा रहा है क‍ि इसमें यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

read more : आज होगा सौराष्ट्र तमिल संगमम का समापन, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समारोह को करेंगे संबोधित 

छात्रा भावना वर्मा ने पाए 94 प्रतिशत अंक

बताया जा रहा है क‍ि छात्रा भावना वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक पाए है लेक‍िन वह फेल हो गई है। प्रैक्टिकल में 180 की जगह 18 अंक पाकर छात्रा फेल हुई। यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में छात्रा को 402 अंक मिले है। वहीं पांच व‍िषयों के प्रैक्‍ट‍िकल में उसे स‍िर्फ 3 नंबर के ह‍िसाब से केवल 18 अंक ही म‍िले है।

read more : पंजाब के पूर्व सीएम का निधन, अमित शाह ने जताया शोक, कहा- ‘भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है’

छात्रा पढ़ने में बहुत होश‍ियार- स्‍कूल प्रशासन

स्‍कूल प्रशासन का कहना है क‍ि छात्रा पढ़ने में बहुत होश‍ियार है और उसे स्‍कूल ने प्रैक्‍ट‍िकल में हर व‍िषय में 30 मार्क्‍स द‍िए थे। लेक‍िन बोर्ड की गलती से वह हर व‍िषय में 3 नंबर शो कर रहा है। स्‍कूल प्रशासन का कहना है क‍ि अगर छात्रा को प्रैक्‍ट‍िकल में द‍िए गए 30-30 मार्क्‍स जोड़ द‍िए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 562 होता है। इसके मुताब‍िक छात्रा के 94 फीसदी अंक होने चाहिए थे लेक‍िन छात्रा को मार्क्‍स शीट में फेल द‍िखाया गया है। इस र‍िजल्‍ट के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है। इस मामले में छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय मांग कर रहे हैं। अमेठी कस्बे के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा के भावना वर्मा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें