‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही प्रेमिका को प्रेमी ने चौथी मंजिल से फेंका नीचे, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
boyfriend thrown down Girlfriend by the fourth floor : उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक महिला के हाथ बांधकर उसे एक इमारत की चौथी मंजिल
BGYM district secretary murdered
आगरा : boyfriend thrown down Girlfriend by the fourth floor : उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक महिला के हाथ बांधकर उसे एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। महिला एक युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वालों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, राजधानी के इस अस्पताल में भर्ती
boyfriend thrown down Girlfriend by the fourth floor : उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि रीतिका विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी । उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलायें आयीं थी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो महिला को नीचे खून में सना देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
boyfriend thrown down Girlfriend by the fourth floor : पुलिस ने वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ आकाश गौतम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।
read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



