tomorrow will be holiday in all schools: लखनऊ : स्कूल छात्रों के लिए बड़ी खबर, हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा राजधानी के सभी स्कूलों में 2 दिनों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि यह आदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते लखनऊ के सभी निजी और शासकीय स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार यानि की 10 जनवरी और 11 जनवरी को छुट्टी दी गई है।
यह भी पढ़े : Weather Update Today: बदलते मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी
2 दर्जन से ज्यादा स्कूलों रहेंगे बंद
दरअसल उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण कई रूटों पर यातायात में फेरबदल किया गया है। जिसकी वजह से शहर के 2 दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। उनमें वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड, अंसल शहीद पथ और हजरतगंज के शासकीय और निजी स्कूलों में प्रबंधकों द्वारा छुट्टी की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़े : Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यहां जानें डिटेल्स
11 जनवरी 2023 को भी स्कूलों में रहेगा अवकाश
tomorrow will be holiday in all schools: जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए आदेश के अनुसार राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण शहर में यातायात पर दबाव रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण स्कूलों के प्रबंधकों ने शनिवार यानि की 11 जनवरी 2023 को भी अवकाश घोषित किया है। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं। उनमें एसकेडी, एलपीएस, सीएमएस, कानपुर रोड के अलावा हजरतगंज के मिशनरी स्कूल भी शामिल है।