लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।
राजभवन से जारी बयान के अनुसार, अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा, “मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति, परंपराओं तथा सामाजिक समरसता का प्रतीक पर्व है।”
उन्होंने कहा, “यह पर्व देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करता है तथा समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता की भावना को सृदृढ़ करता है।”
राज्यपाल ने कामना की कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं तथा यह पर्व सभी के जीवन को सकारात्मक ऊर्जा, प्रेम और सद्भाव से परिपूर्ण करे।
भाषा आनन्द नोमान
नोमान