महिला टीचर ने हेड मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.. इस बात को लेकर थी नाराज.. वायरल हुआ Video
Head Master Pitai Video
संभल: शिक्षा का मंदिर फिर एक बार कलंकित हुआ है और इस बार आरोप उस मंदिर यानी स्कूल के शिक्षक पर लगे है। दरअसल एक वीडियों पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में कुछ महिलायें एक शख्स को दौड़ाते हुए पिटाई करते हुए नजर आ रही है। (Head Master Pitai Video) इस वीडियों को उत्तर प्रदेश के संभल जिले का बताया जा रहा है, जबकि जिस परिसर में घटना घटित हुई है वह स्कूल का कैम्पस है जो कि फ़तेहगड़ क्षेत्र में स्थित है। यह पूरी मारपीट उस स्कूल के प्रधानध्यापक और महिला शिक्षिका के बीच हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ महिला शिक्षक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। प्रधान अध्यापक पर आरोप था कि महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। मामला उजागर हुआ तो शिक्षिका के परिजन भी स्कूल पहुँच गए और हंगामा करने लगे। जिसके बाद बवाल बढ़ गया और फिर सभी ने मिलकर प्रधान अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। (Head Master Pitai Video) हालाँकि इस दौरान आरोपी अध्यापक ने भी महिला शिक्षिका पर हाथ उठाया। बहरहाल पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। वीडियों और शिक्षिका के आरोपों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



