पत्नी को ऐसी हालत में देखकर फटी रह गई पति की आंखें, खुद को नहीं कर पाया कंट्रोल
पत्नी को ऐसी हालत में देखकर फटी रह गई पति की आंखें, खुद को नहीं कर पाया कंट्रोल! Husband ate poison after wife's death
Mother-daughter drank acid
कौशांबी: Husband ate poison उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी की फांसी के फंदे से लटककर मृत्यु के बाद पति ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । कड़ा धाम थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी संतोष सोमवार की शाम को घूमने निकला था और रात नौ बजे वापस घर लौटा। उन्होंने बताया कि वापस आने पर संतोष ने देखा कि उसकी पत्नी रीना (35) कमरे की छत से साड़ी के फंदे से लटक रही थी। उन्होंने बताया कि संतोष ने पत्नी को फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Husband ate poison उन्होंने बताया कि उसके बाद संतोष ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया, इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। तिवारी के मुताबिक संतोष का उपचार चल रहा है कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने रीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



