अमेठी में राधा कृष्ण मंदिर में अराजक तत्वों ने मूर्ति खंडित की, जांच शुरू

अमेठी में राधा कृष्ण मंदिर में अराजक तत्वों ने मूर्ति खंडित की, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 10:37 PM IST

अमेठी (उप्र) एक अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले में कमरौली थाना क्षेत्र के कटोरा गांव में मंगलवार को राधा कृष्ण मंदिर में अराजक तत्वों ने कथित तौर पर मूर्ति खंडित कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक कटोरा गांव में राधाकृष्ण के मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मंगलवार को मूर्ति खंडित कर दी गयी। खंडित मूर्तियों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पुजारी के माध्यम से मंदिर में नयी मूर्तियां रखवा दीं।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार