Woman gave birth to 4 children
This browser does not support the video element.
Woman gave birth to 4 children: जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से महिला ने घर पर ही एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन सेवा 102 और 108 पर सूचना के बाबजूद 3 घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई।
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था एक बार फिर सामने आई है। बताया जा रहा है कि समय के पहले ही प्रसव होने से सभी शिशुओं की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद कम दिनों में बच्चों का जन्म होने के चलते डॉक्टरों ने महिला को जिला महिला अस्पताल उरई रेफर कर किया।
इधर परिजन महिला व बच्चों को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे, जहां जिला महिला अस्पताल में सभी 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बाद भी समय पर एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल सकी। वहीं, यह पूरा मामला जालौन के जिला महिला अस्पताल का बताया जा रहा है।