MLA Pankaj Patel Video Viral
This browser does not support the video element.
MLA Pankaj Patel Video Viral: मुंगराबादशाहपुर। जौनपुर में सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा 73 के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध प्रदर्शन कर व बाहरी प्रत्याशी को बदलने जाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा विरोध नागवार लगा। विधायक का गुस्सा इतना सर चढ़ गया कि उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया।
लोगों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम कार्यकर्ता पार्टी के लिए जी जान लगाकर मेहनत करते हैं। इस मामले पर विधायक पंकज पटेल से जानकारी लेना जब पत्रकारों ने चाहा तो बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक व सांसद बनते हैं लेकिन हमारे स्वयं के विधायक ने कार्यकर्ताओं को पीट कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है, जिसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व तक की जाएगी।
एक कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध कर रहे थे। हम चाहते हैं कि यहां का कोई स्थानी कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़े, जिससे हम चुनाव जीता सकें और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत कर सकें। लेकिन, यहां के कुछ नेताओं के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुमराह करके यह टिकट दिया गया है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं और आगे करते भी रहेंगे परिणाम चाहे जो भी हो।