Comment on Sanatan Dharma Update : सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले है कलयुगी रावण! जगतगुरु परमहंस आचार्य ने जलाया इन नेताओं का पोस्टर, जानें क्या है पूरा माजरा

Comment on Sanatan Dharma Update: Kalyugi Ravana is going to comment on Sanatan Dharma! Jagatguru Paramhans Acharya burnt the posters of these leaders, know what is the whole matter

Comment on Sanatan Dharma Update : सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले है कलयुगी रावण! जगतगुरु परमहंस आचार्य ने जलाया इन नेताओं का पोस्टर, जानें क्या है पूरा माजरा

Comment on Sanatan Dharma Update

Modified Date: October 24, 2023 / 04:48 pm IST
Published Date: October 24, 2023 4:48 pm IST

(अयोध्या से अपूर्व पाठक की रिपोर्ट)

 

Comment on Sanatan Dharma Update : अयोध्या। विजयदशमी के अवसर पर यूं तो पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप रावण दहन हो रहा है लेकिन अयोध्या के तपस्वी छावनी में कलयुगी रावण का दहन किया गया। आपको यह जानकर अचरज हो सकता है कि यह कलयुगी रावण कौन है …! मगर तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंसाचार्य कलयुगी रावण के रूप में डीएम के नेता उदय निधि स्टालिन, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, यूपी के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र प्रियंक खरगे को सनातन विरोधी और कलयुगी रावण मानते हैं। इसीलिए उन्होंने इन सभी का पोस्टर जलाकर कहा कि जिस तरह से राम जी ने रावण का वध किया था। उसी तरह से सनातन धर्म का विरोध करने वाले लोगों का एक-एक करके मैं वध करूंगा।

read more : CG Congress Latest News: कांग्रेस को झटके पर झटका.. जिलाध्यक्ष के बाद अब सभापति नेत्री ने कहा पार्टी को अलविदा, जानें कितना होगा नुकसान

 ⁠

Comment on Sanatan Dharma Update : जगतगुरु परमहंस आचार्य ने ​कहा कि देखिये आज जो है बुराई पर अच्छाई की अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की जीत का पावन पर्व विजयादशमी दशहरा है आज हमने कलयुगी रावण का दहन किया है। जो सनातन धर्म के विरोधी हैं ऐसे जो रावण है उनका हमने दहन किया है। आज पुतला जैसे की डीएमके नेता उदय निधि स्टालीन, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और यहां के स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुपुत्र प्रियंक खरगे जो लोग सनातन धर्म को डेंगू मच्छर मलेरिया बता रहा है तो कोई एचआईवी बता रहा है। कोई कोविड बता रहा है तो कोई समाप्त करने की धमकी दे रहा है तो कोई हमारे रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता रहा है इन राक्षसों का आज हमने पुतला दहन किया है।

 

 

अयोध्या से आचार्य पीठ श्री तापसी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य मैं देशवासियों से अपील कर रहा हूं जो लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए उनकी उपेक्षा करिए कि अपने आप यह समाप्त हो जाएं और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर हमने कई बार इसको समझने का प्रयास किया लेकिन यह बढ़ता ही जा रहा है। धीरे-धीरे पानी नाक से ऊपर आ गया है। हमने 25 करोड़ का इनाम घोषित किया है कि जो भी इसको गोली मारेगा। मैं उसको 25 करोड़ दूंगा और आर्थिक सहायता भी दूंगा और जो भी सनातन धर्म का विरोध करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। जैसे जिस तरह से राम जी ने रावण का वध किया था इस तरह से सनातन धर्म का विरोध करने वाले लोगों का एक-एक करके मैं वध करूंगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years