Swimming Pool in Classroom : तेज गर्मी के चलते स्कूल प्रबंधन की कलाकारी! कक्षा के अंदर ही बनवा दिया स्विमिंग पूल, पानी में मस्ती करते नजर आए बच्चे..

Swimming Pool in Classroom : स्विमिंग पूल जैसी सुविधा का बच्चों को एहसास कराने के लिए स्कूल की कक्षा को स्विमिंग पूल बना दिया।

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 04:20 PM IST

Swimming Pool in Classroom : कन्नौज। इस समय देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है। तो वहीं सबसे बड़ी दिक्कत स्कूलों की है जहां इतनी तेज गर्मी में भी कक्षाएं संचालित हो रही है और बच्चों को भी गर्मी झेलनी पड़ रही है। हालांकि शासन प्रशासन मौसम को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव भी करते रहते हैं। यूपी के कन्नौज जिले में एक सरकारी अध्यापक ने सरकारी स्कूल में बच्चों को गर्मी से बचाने और स्विमिंग पूल जैसी सुविधा का बच्चों को एहसास कराने के लिए स्कूल की कक्षा को स्विमिंग पूल बना दिया। फिर क्या स्कूली बच्चों ने कक्षा के अंदर बने बनावटी स्विमिंग पूल का भरपूर आनंद उठाया।

read more : Mahtari Vandana Yojana Installment Released : महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, खाते में डाले गए 1 हजार रुपए, जल्दी करें चेक 

कक्षा के अंदर एक स्विमिंग पूल

Swimming Pool in Classroom : प्रिंसिपल वैभव कुमार कहते हैं, “जैसा कि मौसम विभाग ने गर्मी की लहर के बारे में सूचित किया था, हम छात्रों से पानी और ठंडे पेय पीने के लिए कह रहे थे… हमने उन्हें यह भी बताया कि शहरों में लोग स्विमिंग पूल में स्नान करते हैं। छात्रों ने हमसे पूछा कि स्विमिंग पूल कैसा दिखता है पसंद है और उन्हें यह कब देखने को मिलेगा…छात्रों ने यह भी पूछा कि क्या हम इसे स्कूलों में बना सकते हैं तो हमने उनसे कहा कि वे अपने माता-पिता से बात करें और अनुमति लें, चर्चा के बाद, हमने कक्षा के अंदर स्विमिंग पूल बनाने का फैसला किया।

सहायक शिक्षक ओम तिवारी कहते हैं, “अभी गेहूं की कटाई चल रही है और इसलिए बहुत से परिवार छात्रों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं… हम उन्हें वापस बुलाने गए थे लेकिन हमें उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी इसलिए हमने आने के बारे में सोचा एक नवोन्मेषी विचार के साथ जो छात्रों को स्कूल आने में रुचि देगा, इसलिए चूंकि तापमान तेजी से बढ़ रहा है इसलिए हमने कक्षा के अंदर एक स्विमिंग पूल बनाया है…छात्र इसका आनंद ले रहे हैं और उनकी उपस्थिति बढ़ गई है।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp