SP Leader Nawab Singh Arrested: नाबालिग के कपड़े उतारे, फिर.., सपा सरकार के मिनी सीएम की घिनौनी करतूतों का भंडाफोड़

SP Leader Nawab Singh Arrested: नाबालिग के पकड़े उतारे, फिर.. सपा सरकार के मिनी सीएम की घिनौनी करतूतों का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 04:34 PM IST

SP Leader Nawab Singh Arrested

SP Leader Nawab Singh Arrested: कन्नौज। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपी सपा सरकार के समय मिनी CM कहलाया जाता था। वर्तमान में नवाब सिंह यादव की पहचान कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में है।

Read More : Congress Netaon ki Fajihat: चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत, 250 रुपए के लिए कांग्रेसियों ने करा ली फजीहत

मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी। पीडिता ने बताया के सपा नेता ने उसके कपड़े उतार दिए और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के फोन पर पुलिस मौके पर पहुंची और सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला सामने आने के बाद बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है। इधर आरोपी सपा नेता का कहना है कि उनके राजनीतिक बढ़ते कद को देखकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। बता दें कि पीड़िता की मां और बुआ पहले समाजवादी पार्टी में थी, वह अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।

Read More : Instagram New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज… अब मिलेगा स्नैपचैट वाला ये गजब का फीचर, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल 

अमित मालवीय नाम के एक शख्स ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार।सपा सरकार के समय मिनी CM कहलाया जाता था आरोपी नवाब सिंह यादव। कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में है नवाब सिंह यादव की पहचान। क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे? इस वीडियो के बाद भी क्या अखिलेश यादव अपने खास नवाब सिंह यादव का बचाव करेंगे?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp