SP Leader Nawab Singh Arrested
SP Leader Nawab Singh Arrested: कन्नौज। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपी सपा सरकार के समय मिनी CM कहलाया जाता था। वर्तमान में नवाब सिंह यादव की पहचान कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी। पीडिता ने बताया के सपा नेता ने उसके कपड़े उतार दिए और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के फोन पर पुलिस मौके पर पहुंची और सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला सामने आने के बाद बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है। इधर आरोपी सपा नेता का कहना है कि उनके राजनीतिक बढ़ते कद को देखकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। बता दें कि पीड़िता की मां और बुआ पहले समाजवादी पार्टी में थी, वह अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।
अमित मालवीय नाम के एक शख्स ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार।सपा सरकार के समय मिनी CM कहलाया जाता था आरोपी नवाब सिंह यादव। कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में है नवाब सिंह यादव की पहचान। क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे? इस वीडियो के बाद भी क्या अखिलेश यादव अपने खास नवाब सिंह यादव का बचाव करेंगे?
इस वीडियो के बाद भी क्या अखिलेश यादव अपने खास नवाब सिंह यादव का बचाव करेंगे? https://t.co/GcHYVUsmkR pic.twitter.com/feaZdq9D93
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 12, 2024