उत्तर प्रदेश: कानपुर में सामने आया मामला उन लोगों की आंखे खोलने के लिए काफी है जिन्हें बाहरी दुनिया सोशल मीडिया की दुनिया अपने घर की दुनिया से ज्यादा पसंद है। (Wife Sex Chat and Video Call Sextortion Case) दरअसल कानपुर की ये महिला पहले तो फेसबुक पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने का काम करती थी फिर पूरे दिन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजती थी। हैरानी की बात ये हैं कि महिला के इस काम उसका पति भी तसल्ली से मदद करता था।
लेकिन किसी तरह पुलिस को इस घटना की खबर मिल गई फिर पुलिस पीछा करते करते महिला के घर तक पहुंची गई। फिर महिला के घर तलाशी में जो कुछ मिला, उसे देखकर तो पुलिस भौचक्की रह गई। बीते शनिवार को कमिश्नरेट पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि इस गिरोह का काम मोबाइल के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करके मनमानी वसूली करना था। वहीं सबसे हैरानी की बात तो ये है कि पति-पत्नी मिलकर इस गैंग को चलाते थे। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर में रहने वाले इंद्रजीत और संध्या मिलकर इस सेक्सटॉर्शन गैंग को चलाने का काम करते थे। मिली जानकारी के अनुसार संध्या फेसबुक के जरिए लोगों से मैसेंजर पर अश्लील बातें करके वॉट्सऐप नंबर लेती थी फिर जैसे ही वॉट्सऐप नंबर मिल जाता था इन लोगों का असली गेम शुरू होता जाता था।
वही जब अश्लील वीडियो जब बनकर तैयार हो जाता था तो गैंग के अन्य सदस्य कॉल करते थे। (Wife Sex Chat and Video Call Sextortion Case) खुद को सीबीआई या क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर लोगों को धमकाते थे। गैंग के सदस्य पुलिस अफसरों की ड्रेस में अलग-अलग तस्वीरें अपनी डीपी पर लगाते थे। तेज आवाज और अफसर वाले अंदाज में बात करते थे जिसे सुनकर लोग घबरा जाते थे। फिर मामला सेटल करने के लिए पीड़ित से रुपये की मांग करते थे। आरोपी पीड़ित के अकाउंट नंबर भेजते थे और उसी में पैसे डलवाते थे। बहरहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने अब उन लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश शुरू कर दी हैं जिन्हें इस ग्रुप ने अपना शिकार बनाया था।
मथुरा गोली कांड : सात दोषियों को आजीवन कारावास
8 hours ago