Lighting Death in Uttar Pradesh: गाज गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत.. बकरी चराते वक़्त बिगड़ा मौसम, नहीं मिला संभलने का मौका

कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:19 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:35 AM IST

4 children died tragically due to lightning || Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • आकाशीय बिजली गिरने से चार मासूम बच्चों की मौत।
  • बकरियां और भैंस चराते समय हादसे की चपेट में आए।
  • सरकारी सहायता के लिए आपदा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट।

4 children died tragically due to lightning: कौशांबी: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सराय अकिल थाने के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जुगराजपुर गांव के चार बच्चे- सतीश कुमार (13), मनी (13), पवन दास और दीपांजलि बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और चारों बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

Read More: Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

उन्होंने बताया कि झुलस गए इन बच्चों को परिजन तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सतीश और मनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन और दीपांजलि को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।

4 children died tragically due to lightning: अधिकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है और मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Read Also: Air India operations affected हादसे के बाद नहीं संभल पा रही एयर इंडिया!.. 3 शहरों के लिए बंद की उड़ाने, हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती भी

दूसरी घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के तारा का पूरा गांव की है। क्षेत्राधिकार अभिषेक सिंह ने बताया कि तारा का पुरा गांव में तीन बच्चे- गोविंद (15), रूपा देवी (12) और मोहित (10) भैंस चराने गए थे, तभी आकाशीय बिजली गिर गई और तीनों बच्चे झुलस गए। सिंह ने बताया कि गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई तथा रूपा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहित का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रश्न 1: कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कितने बच्चों की मौत हुई है?

उत्तर: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल चार बच्चों की मौत हुई है — दो जुगराजपुर गाँव से और दो तारा का पूरा गाँव से।

प्रश्न 2: क्या घायलों को किसी प्रकार की चिकित्सा सहायता दी गई है?

उत्तर: हाँ, झुलसे हुए बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवन और दीपांजलि को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया, जबकि मोहित का इलाज अब भी जारी है।

प्रश्न 3: क्या सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी?

उत्तर: हाँ, प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की सूचना भेज दी है और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।