Dream 11 Prediction Today: 39 रुपये का दांव खेलकर करोड़पति बन गया किसान का बेटा.. ड्रीम 11 ने कैसे बदल दी किस्मत खुद सुनें

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 12:41 PM IST

Dream 11 Winner Mangal Saroj || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • यूपी के किसान पुत्र मंगल सरोज ने ड्रीम11 में 39 रुपये लगाकर 4 करोड़ जीते।
  • पंजाब-चेन्नई मैच में ड्रीम11 पर टीम बनाकर मंगल सरोज रातों-रात करोड़पति बने।
  • मंगल सरोज ने कहा, जीत की राशि निवेश करूंगा, खाते में पैसा अभी नहीं दिखा।

Dream 11 Winner Mangal Saroj: कौशाम्बी: कहते है कि, किस्मत और मेहनत ही इंसान को कामयाब बनाती है। लेकिन आज हम मेहनत की नहीं बल्कि किस्मत की बात कर रहे है। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक किसान के बेटे का भाग्य ऐसा पलटा कि वह रातों रात फर्श से अर्श पर पहुँच गया। युवक ने एक या दो है बल्कि बल्कि बेटिंग एप्प से 4 करोड़ रुपये जीते है।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

ड्रीम 11 नाम के बैटिंग एप्प पर दांव लगाने वाले युवक का नाम मंगल सरोज है। उसने ड्रीम 11 पर 39 रुपये का दांव खेला था। मंगल सरोज ने बताया कि आईपीएल का यह मुकाबला पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया था जिसमें उसने यह दांव लगाया था। वह अक्सर ड्रीम 11 पर टीम बनाया करता था और हर बार उसे हार मिलती थी, लेकिन इस बार किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की उसने 4 करोड़ रुपये जीत लिए।

Read Also: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, आदिवासी गौरव उत्सव समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Dream 11 Winner Mangal Saroj: मंगल सरोज ने बताया कि मार्च से वह लगातार दांव लगा रहा था और हमेशा उसे हार मिल रही थी। मंगल ने बताया कि पैसा ट्रांसफर हो गया है लेकिन खाते में आया नहीं है। विजेता मंगल सरोज ने बताया कि, वह इस पैसे को अच्छी जगह निवेश करेगा।

1. मंगल सरोज कौन हैं और उन्होंने कितनी रकम जीती?

मंगल सरोज उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के एक किसान के बेटे हैं। उन्होंने Dream11 पर 4 करोड़ रुपये जीते।

2. मंगल सरोज ने Dream11 पर कितना दांव लगाया था और किस मैच में जीते?

उन्होंने केवल 39 रुपये का दांव पंजाब और चेन्नई के IPL मैच में लगाया था और जीत हासिल की।

3. मंगल सरोज को इनाम की राशि मिली या नहीं?

मंगल सरोज के अनुसार, पैसा ट्रांसफर हो चुका है लेकिन उनके बैंक खाते में अभी दिखा नहीं है।