Dream 11 Winner Mangal Saroj || Image- IBC24 News File
Dream 11 Winner Mangal Saroj: कौशाम्बी: कहते है कि, किस्मत और मेहनत ही इंसान को कामयाब बनाती है। लेकिन आज हम मेहनत की नहीं बल्कि किस्मत की बात कर रहे है। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक किसान के बेटे का भाग्य ऐसा पलटा कि वह रातों रात फर्श से अर्श पर पहुँच गया। युवक ने एक या दो है बल्कि बल्कि बेटिंग एप्प से 4 करोड़ रुपये जीते है।
ड्रीम 11 नाम के बैटिंग एप्प पर दांव लगाने वाले युवक का नाम मंगल सरोज है। उसने ड्रीम 11 पर 39 रुपये का दांव खेला था। मंगल सरोज ने बताया कि आईपीएल का यह मुकाबला पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया था जिसमें उसने यह दांव लगाया था। वह अक्सर ड्रीम 11 पर टीम बनाया करता था और हर बार उसे हार मिलती थी, लेकिन इस बार किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की उसने 4 करोड़ रुपये जीत लिए।
Dream 11 Winner Mangal Saroj: मंगल सरोज ने बताया कि मार्च से वह लगातार दांव लगा रहा था और हमेशा उसे हार मिल रही थी। मंगल ने बताया कि पैसा ट्रांसफर हो गया है लेकिन खाते में आया नहीं है। विजेता मंगल सरोज ने बताया कि, वह इस पैसे को अच्छी जगह निवेश करेगा।
मंगल सरोज ने DREAM11 में जीते 4 करोड़ रुपये, यूपी के कौशाम्बी में DREAM11 ने बदली किसान के बेटे की ज़िन्दगी !!
मंगल की जीत से गांव और परिवार बेहद खुश, 30 अप्रैल को 39 रूपये लगाकर 4 करोड़ जीते !!
पंजाब और चेन्नई के मैच मे जीते 4 करोड़, कच्चे माकान में रहता है मंगल का परिवार ,… pic.twitter.com/CqkhVC7ztB
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 4, 2025