हमीरपुर, 23 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल से यहां समीरपुर में उनके आवास पर मुलाकात की। भाजपा के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार शाम को रचनात्मक और सकारात्मक माहौल में आयोजित बैठक में संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
ठाकुर और सिद्धार्थन दोनों शनिवार को नेरी में एक बैठक में भाग लेने के लिए हमीरपुर पहुंचे थे।
नेरी बैठक में क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी, क्योंकि मीडिया को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। बंद दरवाजों के पीछे आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
धूमल के साथ शुक्रवार रात हुई ठाकुर और सिद्धार्थन की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने समीरपुर में वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल के साथ बैठक की थी।
संपर्क करने पर धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ठाकुर और सिद्धार्थन के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और यह एक पारिवारिक मामला जैसा था।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष