अमेठी में एलआईसी के अभिकर्ता ने आत्महत्या की, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अमेठी में एलआईसी के अभिकर्ता ने आत्महत्या की, पुलिस मामले की जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 09:49 AM IST

अमेठी (उप्र) 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एजेंट (अभिकर्ता) ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मुसाफिरखाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी एलआईसी अभिकर्ता अनुराग श्रीवास्तव (55) का शव आज सुबह घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला।

थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अनुराग के मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन