Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today || Image- IBC24 News File
Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today: लखनऊ: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में पेश होंगे। सांसदों एवं विधायकों की विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया है।
Rahul Gandhi will visit t Lucknow tomorrow for appearing in court
Also he might visit and interact with the people of Lucknow pic.twitter.com/SXoZZY7c15
— Ankush Roy (@Me_Ankush_) July 14, 2025
गांधी ने इस समन के खिलाफ उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। गांधी के अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि पेशी के बाद अदालत से जमानत का अनुरोध किया जाएगा। कांग्रेस सांसद के खिलाफ यह शिकायत सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की।
Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today: शिकायत में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2022 को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए नौ दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे।”
शिकायत में कहा गया है कि गांधी के इस बयान से शिकायतकर्ता आहत हुआ है। विशेष अदालत ने 11 फरवरी 2025 को शिकायत पर सुनवाई के बाद गांधी को मानहानि के आरोप में तलब करने का आदेश दिया था।