Rahul Gandhi in Lucknow Court: लखनऊ कोर्ट में आज पेश होंगे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी.. ‘सेना के अपमान’ के आरोप से जुड़ा है मामला, जानें क्या था बयान..

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की अदालत में पेश होंगे

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 10:43 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 08:14 AM IST

Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी आज लखनऊ की विशेष अदालत में पेश होंगे।
  • भारत जोड़ो यात्रा के बयान पर मानहानि का मामला।
  • कोर्ट में पेशी के बाद जमानत का अनुरोध होगा।

Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today: लखनऊ: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में पेश होंगे। सांसदों एवं विधायकों की विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया है।

READ MORE: IMD Issues Rainfall Alert Today: प्रदेश के इन 17 जिलों में बारिश मचा सकती है तबाही.. IMD ने अलर्ट जारी कर चेताया, स्ट्रॉन्ग सिस्टम हो गया है एक्टिव

गांधी ने इस समन के खिलाफ उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। गांधी के अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि पेशी के बाद अदालत से जमानत का अनुरोध किया जाएगा। कांग्रेस सांसद के खिलाफ यह शिकायत सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की।

Rahul Gandhi will appear in Lucknow Court today: शिकायत में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2022 को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए नौ दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे।”

READ ALSO: Special Train for Ayodhya: अयोध्या रामलला के लिए आज रायपुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन.. CM विष्णुदेव साय दिखाएंगे हरी झंडी

शिकायत में कहा गया है कि गांधी के इस बयान से शिकायतकर्ता आहत हुआ है। विशेष अदालत ने 11 फरवरी 2025 को शिकायत पर सुनवाई के बाद गांधी को मानहानि के आरोप में तलब करने का आदेश दिया था।

प्रश्न 1: राहुल गांधी को लखनऊ कोर्ट में क्यों बुलाया गया है?

उत्तर: राहुल गांधी को लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में इसलिए तलब किया गया है क्योंकि 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान उनके एक बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की गई थी।

प्रश्न 2: यह शिकायत किसने और क्यों दर्ज की है?

उत्तर: यह शिकायत सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी के बयान से भारतीय सेना का अपमान हुआ और उन्हें व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंची।

प्रश्न 3: क्या राहुल गांधी को हाईकोर्ट से कोई राहत मिली?

उत्तर: नहीं, राहुल गांधी ने समन को रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है।