IMD Issues Rainfall Alert Today for 17 Districts || Image- IBC24 News File
IMD Issues Rainfall Alert Today for 17 Districts: भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों भरी बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बारिश थम चुकी है लेकिन कई दूसरे जिलों में अनवरत हो रही बारिश से बाढ़ और जलजमाव के हालात पैदा हो गए है। मौसम विभाग संभावित बारिश को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रही है। इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश के 17 जिलों में ‘अति वर्षा’ के आशंका के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि एमपी में इस वक़्त दो सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से राजय में मूसलाधार बारिश हो रही है। आलम यह है कि, महज एक महीने में ही बारिश का 45% कोटा पूरा जो चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, गुना, शिवपुरी, शिवपुरी, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और आगर मालवा में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
IMD Issues Rainfall Alert Today for 17 Districts: मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में इस साल मानसून ने तगड़ा असर दिखाया है। जबलपुर संभाग के मंडला जिले में पिछले 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है। इसी तरह खरगोन में डेढ़ इंच, जबकि टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई है। बात निवाड़ी जिले की करें तो यहां पिछले बार के मुकाबले 103 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, शिवपुरी, शिवनी, उमरिया और छतरपुर सहित कई जिलों में एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश हो रही है। आईएमडी के मुताबिक़ एमपी में अगले 3 दिनों भारी बारिश के आसार है जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है। इन चेतावनी को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो चुका है।
Imd Alert Issue by satya sahu on Scribd