Special Train for Raipur to Ayodhya || IMAGE- IBC24 News File
Special Train for Raipur to Ayodhya: रायपुर: छत्तीगसढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आज भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल अयोध्या के रामलला के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस स्पेशल ट्रेन को रवाना करेंगे।
बताया जा रहा है कि, अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन में करीब 300 तीर्थयात्री सवार रहेंगे। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को अयोध्या के साथ ही वाराणसी के विख्यात काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराएगी। ट्रेन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना से 22 हजार 100 तीर्थयात्री लाभान्वित हुए थे।
Special Train for Raipur to Ayodhya: तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार उन लाभार्थियों को सरकारी खर्चे में तीर्थ यात्रा के लिए भेजती है जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद फिर से इस योजना को लागू किया जाएगा।