School Closed Collector Order: स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं खुलेंगे स्कूल!.. कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी का आदेश, प्राइवेट स्कूल भी बंद रखने का फरमान

मौसम के इस मिजाज को देखते हुए राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 06:59 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 08:07 AM IST

School Closed Collector Order Issued || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश के कारण लखनऊ में स्कूल बंद करने का आदेश।
  • पश्चिमी और पूर्वी यूपी में तेज बारिश का अलर्ट।
  • हिमाचल-लद्दाख में बादल फटने से भारी तबाही जारी।

School Closed Collector Order Issued: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में अभी भारी बारिश होने की संभावना जारी रहेगी। मौसम विभाग की माने तो 16 से 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: Himachal Cloudburst: हिमाचल और लद्दाख में बादल फटने से भारी तबाही! बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 126 लोगों की मौत, भारी आर्थिक नुकसान

आज भी बारिश की संभावना

इसी क्रम में आज और कल यानि 14 व 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

बंद रखे जाएँ स्कूल

School Closed Collector Order Issued: मौसम के इस मिजाज को देखते हुए राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि, मौसम और भरी बारिश के मद्देनजर विद्यालयों को बंद रखा जाये और स्कूली बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाये।

हिमाचल में भी कुदरत का कहर

हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। राज्य भर में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुल्लू और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनके चलते कई पुल बह गए और 325 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा है।

READ ALSO: Kaushambi Monkey Deaths: रहस्यमई तरीके से 13 बंदरों की मौत.. वन विभाग ने शुरू की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया, वजह जानने की कवायद शुरू..

School Closed Collector Order Issued: अब तक के आंकड़ों के अनुसार बारिश और इससे जुड़ी घटनाओं से हिमाचल प्रदेश को करीब 2031 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस प्राकृतिक आपदा में 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं लेकिन कई दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच बनाना मुश्किल हो रहा है। शिमला जिले के गानवी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई मकानों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। कुल्लू जिले में भी कई पुल बह जाने के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है।

प्रश्न 1: लखनऊ में स्कूल क्यों बंद किए गए हैं?

उत्तर: लखनऊ में भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 14 और 15 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है।

प्रश्न 2: क्या उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट है?

उत्तर: जी हां, मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, गरज और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

प्रश्न 3: हिमाचल और लद्दाख में बारिश से क्या हालात हैं?

उत्तर: हिमाचल और लद्दाख में भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है, 36 लोग लापता हैं, और राज्य को 2031 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।