Mayawati Speech Today: ‘अखिलेश यादव की सपा जैसी नहीं है योगी की सरकार’, आखिर क्यों भरे मंच से मायावती ने बीजेपी सरकार की तारीफ की

Mayawati Speech Today: ‘अखिलेश यादव की सपा जैसी नहीं है योगी की सरकार’, आखिर क्यों भरे मंच से मायावती ने बीजेपी सरकार की तारीफ की

Mayawati Speech Today: ‘अखिलेश यादव की सपा जैसी नहीं है योगी की सरकार’, आखिर क्यों भरे मंच से मायावती ने बीजेपी सरकार की तारीफ की

Mayawati Speech Today/Image Source: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 10:33 am IST
Published Date: October 9, 2025 10:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • मायावती का बड़ा बयान
  • 'सपा ने स्मारक के टिकट का पैसा दबा लिया'
  • मायावती ने योगी सरकार को बताया आभारी

लखनऊ: Mayawati Speech Today: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर कांशीराम स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और मान्यवर कांशीराम के आदर-सम्मान में यह स्मारक स्थल बनाया गया था तो उसी समय हमारी सरकार ने ये व्यवस्था की थी कि हम लोग यहां आने वालों से टिकट लेंगे।

Mayawati Speech Today: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जिसका पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन दुख की बात यह है कि वर्तमान भाजपा की सरकार से पहले यहां सपा की सरकार थी तो सपा सरकार ने उस टिकट के पैसे को दबाकर रखा हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित चिट्ठी के जरिए कहा और आग्रह किया कि टिकटों के पैसे को रखरखाव पर लगाया जाए। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इसलिए हमारी पार्टी उनकी(भाजपा सरकार) आभारी है।

Mayawati Speech Today: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा की जब वे सरकार में रहते हैं तो न उन्हें PDA याद आता है न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि लेकिन जब वे सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी को याद आता है कि हमें संगोष्ठी करनी चाहिए। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि यदि कांशीराम जी के प्रति आपका इतना ही आदर सम्मान था तो जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और हमने अलीगढ़ मंडल में कासगंज नाम से एक जिला बनाया और उस जिले का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा गया था। समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही उसका नाम क्यों बदल दिया? हमने कांशीराम जी के नाम पर अनेकों संस्थानों के नाम रखें, अनेक योजनाएं शुरू की जिसे समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया यह उनका दोहरा चरित्र नहीं है तो क्या है?

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।