Railway Viral Video/Image Source : IBC24
लखनऊ: Lucknow News: छठ पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और ट्रेन टिकट परीक्षक के बीच सीट को लेकर जोरदार बहस होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला गोड्डा एक्सप्रेस का है जो लखनऊ के गोमतीनगर से झारखंड के गोड्डा तक चलती है।
Railway Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पहचान आनंदी कुमार के रूप में हुई है, जो लखनऊ डिवीजन में कार्यरत एक लोको पायलट की पत्नी बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, आनंदी कुमार अपने पति अनिल कुमार की आरक्षित सीट पर बैठने की जिद्द कर रही थीं जबकि उनके पति उस समय ट्रेन में मौजूद नहीं थे। TTE ने महिला को समझाने की कोशिश की कि वह सीट किसी RAC यात्री को आवंटित है और वह उस सीट पर नहीं बैठ सकतीं जब तक कि टिकट उनके नाम पर न हो। इसके बावजूद महिला सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुईं और TTE से बहस करती रहीं।
Railway Viral Video: वीडियो में यह भी सामने आया कि जब TTE ने महिला से उनके बच्चों के टिकट दिखाने को कहा, तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि उन्होंने बच्चों के लिए टिकट नहीं खरीदा है। यह सुनकर कोच में मौजूद यात्री हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर महिला के रवैये की आलोचना करने लगे। यह वीडियो X पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। एक यूजर ने पोस्ट में लिखा कि यह महिला आनंदी कुमार लखनऊ डिवीजन उत्तर पूर्व रेलवे के एक लोको पायलट की पत्नी हैं। जब रेलवे कर्मचारी खुद पक्की सीट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो आम यात्रियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मामले के वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी और कहा कि हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।
Train no.15090
तारीख 17.10.2025
ये महिला—आनंदी कुमार—लोको पायलट/लखनऊ मंडल, @nerailwaygkp की दबंग पत्नी है!
जब रेलवे स्टाफ कंफर्म सीट के लिए परेशान है, तब सामान्य आदमी का क्या हाल होगा? पर स्टाफ की फैमिली का ऑनबोर्ड स्टाफ के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं कहा जा सकता!@RailMinIndia pic.twitter.com/RfS4pR5PVl— RailSamachar (@RailSamachar) October 18, 2025