Refined Oil Tanker Accident in Uttar Pradesh || Image- Sachin Gupta Twitter
Refined Oil Tanker Accident in Uttar Pradesh: लखनऊ: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के किलोमीटर 34.800 पर एक यात्री बस और रिफाइंड तेल से भरे टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर बहने लगा।
टैंकर से तेल बहता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वे हाथों में बाल्टी, ड्रम और बोतलें लेकर पहुंचे और बहता हुआ रिफाइंड भरने लगे। कुछ ही देर में सड़क पर लूट जैसी स्थिति बन गई और लोग जिसको जितना मिला, उतना लेकर भागने लगे।
Refined Oil Tanker Accident in Uttar Pradesh: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर यातायात को सामान्य कराया और क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाने की व्यवस्था की। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस की रिफाइंड से भरे टैंकर में टक्कर हो गई !
इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर..मगर आसपास के लोग मदद की बजाय टैंकर से रिफाइंड लूटने की होड़ में लग गए ! 👇pic.twitter.com/UdYXdDTEZo
— Ajit Rai (@VishwasAjitRai) March 19, 2025