Shitkalin Chutti 2025/Image Source: IBC24
Shitkalin Chutti 2025: सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार बच्चों को हर साल रहता है। दिसंबर आते ही अभिभावक और छात्र दोनों ही इस बात की तैयारी में लग जाते हैं कि आखिर स्कूल कब से बंद होंगे। इस बार भी सभी राज्यों में अपने-अपने हिसाब से विंटर वेकेशन की तारीखें तय की जा रही हैं। आमतौर पर पूरे उत्तर भारत में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहती हैं। इसमें क्रिसमस की छुट्टी भी शामिल होती है और 1 जनवरी से स्कूल दोबारा खुल जाते हैं। हालांकि कई बार भीषण ठंड या कोहरे की वजह से जिला प्रशासन छुट्टियों को बढ़ा भी देता है।
Shitkalin Chutti 2025: उत्तर प्रदेश में इस बार भी विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। राज्य के अधिकतर स्कूल और कॉलेज इसी तारीख से बंद हो जाते हैं। अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो 25 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होकर 31 दिसंबर तक रहती हैं। अगर ठंड और कोहरा ज्यादा बढ़ा तो छुट्टियों को बढ़ाने की भी संभावना रहेगी। सूत्रों के अनुसार इस बार दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में यूपी सरकार विंटर वेकेशन को लेकर अंतिम नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। तब तक छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट और अपने जिले के DEO कार्यालय की सूचनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
Shitkalin Chutti 2025: कड़ाके की ठंड और तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्री-प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां 26 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 1 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 9 से 12 तक के लिए विंटर वेकेशन 11 दिसंबर से लागू होगा। जम्मू- कश्मीर में स्कूल समय पर बंद किए गए हैं ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। यूपी में विंटर वेकेशन अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन पिछले सालों की तरह छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होने की पूरी उम्मीद है।