लखनऊ: UP School Closed, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से छुट्टियों का ऐलान किया गया है, कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राजधानी लखनऊ में भी 10 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं 12वीं तक की कक्षाएं 10 से 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।
School Closed Update news, लखनऊ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। (UP School Closed) गुरुवार को जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी. द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
इधर आगरा जिले में नए साल के साथ शुरू हुआ सर्दी का सितम बरकरार है। ऐसे मौसम में स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। (UP School Closed till 10 January) अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे कोहरा और गहरा सकता है, हालांकि तापमान में अधिक बदलाव के संकेत नहीं है।
बरेली जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। (UP School Closed till 10 January) इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। सोमवार रात जारी आदेश के मुताबिक जिले के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई सहित सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा।