अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है ‘माफिया मुक्त’ गाजीपुर : योगी आदित्यनाथ

अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है 'माफिया मुक्त' गाजीपुर : योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:06 PM IST

गाजीपुर (उप्र), 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि ‘माफिया मुक्त’ हो चुका गाजीपुर जिला अब विकास की प्रक्रिया के साथ आधुनिक मूलभूत अवसंरचना का लाभ प्राप्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गाजीपुर जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण जिले का इतिहास रामायण काल और उससे भी प्राचीन है। उन्होंने कहा कि बीच के कालखंड में इस जनपद को पहचान के संकट से गुजरना पड़ा था लेकिन आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज यहां की पहचान बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘गाजीपुर ‘माफिया मुक्त’ जनपद बना है। विकास की प्रक्रिया के साथ गाजीपुर अब आधुनिक आधारभूत ढांचे का लाभ प्राप्त कर रहा है। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को शक्तिनगर तथा गंगा एक्सप्रेसवे को मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक मिलाने की कार्रवाई आगे बढ़ने जा रही है। आधुनिक आधारभूत ढांचा जनपद गाजीपुर को नई पहचान दिलाएगा।’

आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाजीपुर में अंधऊ चौकिया बाईपास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इससे विकास बढ़ेगा और यातायात की समस्या का समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि चितनाथ घाट व कलेक्टर घाट से गाजीपुर से जुड़े कॉरिडोर निर्माण से संबंधित प्रस्ताव का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस पर भी आगे कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विकास का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है और राजस्व वादों का गुण-दोष के आधार पर तेजी से निस्तारण भी हुआ है।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या कुछ निर्माणाधीन भी हैं। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत यहां युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं।

भाषा सलीम अमित

अमित