BJP Leader Viral video: ”जांच कौन करेगा, ED कब आएगी’? भाजपा नेता का नोटों के बंडल के साथ वीडियो हुआ वायरल, अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा

BJP Leader Viral video: उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता का नोटों के बंडल के साथ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:04 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:11 AM IST

BJP Leader Viral video/ Image Credit: IBC24.in

HIGHLIGHTS
  • भाजपा जिलामंत्री गौतम तिवारी का नोटों के बंडल के साथ वीडियो हुआ वायरल।
  • कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना।
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा अब इसकी जांच कौन करेगा ,

BJP Leader Viral video: महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता का नोटों के बंडल के साथ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है (BJP Leader Viral video)। इस वीडियो में भाजपा नेता 00-500 के नोटों के बंडल को फ्लैश जलाकर देख रहे हैं। कमरे के कोने में फर्श पर रेड कारपेट के ऊपर 500-500 रुपए के नोटों के बंडल रखे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के महराजगंज के एक भाजपा नेता का है।

वायरल हुआ भाजपा नेता का वीडियो

वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इसे हवाला कारोबार, काले धन और भ्रष्टाचार से जोड़कर चर्चा हो रही है। वहीं पैसे के साथ जिस भाजपा नेता को वीडियो में देखा गया है, वो भाजपा के जिलामंत्री गौतम तिवारी है (BJP Leader Gautama Tiwar Viral video)। वीडियो वायरल होने के बाद गौतम तिवारी ने कहा कि, ”पैसा नकली है मुझे तंत्र-मंत्र वालों के द्वारा फंसाया जा रहा है। जमीन दिलाने के नाम पर उनसे डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए। पैसे वापस न देने पड़े… इसलिए नकली नोटों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।”

गौतम तिवारी ये जानकारी नहीं दे रहे हैं कि, वीडियो कब का है और किस जगह का है। भाजपा नेता तिवारी ने कहा कि, अब पुलिस जांच करेगी और ठगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। (BJP Leader Viral video) अगर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान भी सामने आया है। सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम तिवारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अब खबर अपने गृह क्षेत्र यूपी के महाराजगंज से यह महराजगंज के BJP जिला मंत्री गौतम तिवारी हैं। कमरे में 500 के नोटों के बंडल भरे हैं। जांच कौन करेगा? BJP प्रदेश अध्यक्ष, वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज के MP पंकज चौधरी जी यह बताइए ED कब आएगी? ED तो वित्त मंत्रालय के अधीन है।

इन्हे जी पढ़ें:-