Bareilly Violence Latest News: बरेली हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, व्हाट्सएप पर मिला था इस जगह पर इकठ्ठा होने का मैसेज, 28 और आरोपी सलाखों के पीछे

Major revelation regarding Bareilly violence, message to gather was received on WhatsApp

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 12:04 AM IST

Bareilly Violence Latest News. Image Source- ANI

बरेलीः Bareilly Violence Latest News: यूपी के बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद और हिंसा पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नमे हिंसा के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक नदीम खान भी शामिल है। जिले के एसएसपी अनुराग आर्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक नदीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Raipur News: जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी

Bareilly Violence Latest News: उन्होंने बताया कि पुलिस ने 26 सितंबर को घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी से छीना गया मोबाइल हैंडसेट बरामद कर लिया है। एक अन्य आरोपी जफरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना के दौरान संभवतः इस्तेमाल किया गया एक हथियार बरामद किया गया है। आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से एक विशिष्ट स्थान पर इकट्ठा होने के संदेश मिले थे। आरोपी नदीम खान ने कहा है कि उनके, डॉ. नफीस और लियाकत के हस्ताक्षर वाली एक अपील लेटरहेड पर प्रसारित की गई थी। हमारी टीम लियाकत की तलाश कर रही है। नदीम खान ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, यह कहकर कि अपील पत्र पर हस्ताक्षर उनके नहीं थे”


Read More : Bareilly News: बरेली में हिंसा के बीच एक्शन में प्रशासन, मौलाना तौकीर रजा की मार्केट पर चलेगा बुलडोजर, निगम ने 38 दुकानों को खाली करने का दिया अल्टीमेटम 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल 26 सितंबर की दोपहर 2 बजे सबसे पहले आला हजरत मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद नौमहला मस्जिद में नमाज शुरू हुई, जो 3 बजे तक चली। कुछ लोग नमाज पढ़ने के बाद घर चले गए। लेकिन, कुछ शरारती लोग जैसे ही नमाज खत्म हुई, हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर बाहर निकले। भीड़ नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस पूरी हिंसा के मामले में पुलिस ने अलग-अलग थानों में कुल 10 एफआईआर लिखीं और सभी शिकायतों में मौलाना तौकीर रजा को नामजद किया गया।इसके अलावा अन्य लोगों को भी नामजद किया गया था और करीब 2000 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा और उससे साथियों को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।वहीं उसे पनाह देने वालों पर भी सख्त रवैया अख्तियार किया है।