Raipur News: जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी

Raipur News: जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 07:38 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • VIP रोड से नवा रायपुर तक कार्रवाई
  • कलेक्टर ने एक्शन में दिखाया दम
  • देर रात शराब परोसना पड़ा भारी,

रायपुर: Raipur News:  राजधानी रायपुर में देर रात तक शराब परोसने और नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और क्लबों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सात प्रमुख बार और क्लबों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनमें जूक क्लब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार, फोलरेंस होटल बार, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, होटल सेमरॉक और सीमर्स क्लब शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर देर रात तक शराब परोसने और कई बारों में अवैध रूप से विदेशी शराब परोसने की शिकायतें मिली थीं।

Raipur News:  बता दें कि प्रशासन की यह कार्रवाई जूक क्लब में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है जिसके बाद बार और क्लबों में अवैध गतिविधियों को लेकर बहस तेज हो गई थी कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है।

यह भी पढ़ें

"रायपुर बार और क्लब लाइसेंस निलंबन" की वजह क्या है?

देर रात तक शराब परोसने और अवैध विदेशी शराब बेचने जैसे "रायपुर बार और क्लब लाइसेंस निलंबन" की प्रमुख वजहें हैं।

"रायपुर क्लबों पर कार्रवाई" किन-किन बार और क्लब पर की गई है?

जूक क्लब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार, फोलरेंस होटल बार, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, होटल सेमरॉक और सीमर्स क्लब शामिल हैं।

"रायपुर में शराब परोसने के नियम" क्या हैं?

"रायपुर में शराब परोसने के नियम" के अनुसार निर्धारित समयसीमा के बाद शराब परोसना प्रतिबंधित है और विदेशी शराब की बिक्री के लिए वैध लाइसेंस जरूरी है।

"रायपुर बार निलंबन" कितने दिनों के लिए किया गया है?

"रायपुर बार निलंबन" की अवधि फिलहाल 3 दिन के लिए निर्धारित की गई है।

क्या "रायपुर बार क्लब हिंसा" से इस कार्रवाई का संबंध है?

हां, जूक क्लब में हाल ही में हुई हिंसक घटना भी इस कार्रवाई की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।