उप्र : नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

उप्र : नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 12:47 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:47 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के कथित मामले में पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन के विरोध में मामला दर्ज कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुमताज हसन खान (50) नामक व्यक्ति 14 वर्षीय एक लड़के को बहला फुसला कर उसी के घर के अंदर ले गया और उसके मुख मैथुन किया। इसी बीच पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी भाग गया।

मामला संज्ञान में आने पर हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़ित लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया।

हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने उन्हें बताया कि पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है इसके बाद उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया और कड़ा विरोध जताया तब रविवार रात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

अवस्थी ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 96 (किसी बच्चे को अवैध संभोग या शोषण के लिए प्रेरित करना या मजबूर करना) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण कानून की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा रंजन

रंजन