उत्तर प्रदेश के देवरिया में करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में करंट लगने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:19 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:19 PM IST

देवरिया (उप्र), 19 मई (भाषा) देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सोमवार को खंभे पर बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिनोवापुरी टोला निवासी अखिलेश प्रसाद (35) कपरवार पश्चिम टोला में मंटू नामक व्यक्ति के घर के सामने लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था तभी अचानक जोरदार करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस कर नीचे सड़क पर गिर गया।

उसने बताया कि आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर प्रसाद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी