आगरा में युवक ने भाई की साली की गोली मारकर हत्या की, फिर आत्महत्या की

आगरा में युवक ने भाई की साली की गोली मारकर हत्या की, फिर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 05:30 PM IST

आगरा (उप्र) दो अप्रैल (भाषा) आगरा पुलिस आयुक्तालय के एत्मादपुर थाना इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने भाई की ससुराल जाकर पहले उसकी साली की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद जिले के टुंडला के निवासी दीपक (23) ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव में स्थित अपने भाई की ससुराल पहुंचकर भाई की साली ज्योति (22) को एक कमरे में गोली मारी और फिर उसके बाद खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कांत राय ने कहा, ‘सूचना मिलने पर पुलिस रहन कलां गांव पहुंची। कमरा खोल कर देखा गया। दीपक और ज्योति दोनों के शव कमरे में पड़े थे। दोनों को गोली लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब