गाजियाबाद (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव की है। मृतक की पहचान गांव के प्रमोद कसाना के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान और एक अज्ञात सहित नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और सभी हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने पीड़ित के भाई विनोद की शिकायत के हवाले से बताया कि कसाना कुत्तों को खाना खिलाने के लिए पैदल जा रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर सात राउंड गोलियां चला दीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान कपिल ने कसाना और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी और इस संबंध में थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान कपिल, जितेंद्र, सोनू, हरिओम, शीतल, धर्मपाल, आनंद, धर्मवीर, आनंद और एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी