उप्र : मथुरा में पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबकर एक साल की बच्ची की मौत

उप्र : मथुरा में पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबकर एक साल की बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 05:25 PM IST

मथुरा, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कस्बा मांट में शनिवार को ईदगाह बस्ती में पक्के मकान की एक दीवार गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां और एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।

मांट की पुलिस उपाधीक्षक गुंजन सिंह ने बताया कि मांट में ईदगाह बस्ती में शनिवार को एक व्यक्ति के मकान की पक्की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से उसके पड़ोसी की एक साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां सहित दूसरी बेटी घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों को मलबे से निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें आगरा भेज दिया गया है। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृत बच्ची गुनगुन का पिता संजय मूलत: दिल्ली के कल्याणपुरी का रहने वाला है। हाल ही में संजय ईदगाह बस्ती, मांट मूला गांव में किराए पर रह रहा है।

वह दो साल पहले ही यहां आया था तथा जूते पॉलिश कर परिवार का भरण-पोषण करता है।

हादसे में घायल हुई संजय की पत्नी सीमा और दूसरी बेटी खुशबू को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

ताजा खबर