UP News: शराब दुकानों को बंद कराने को लेकर हंगामा! हिंदूवादी नेता ने जबरदस्ती गिरा दिया शटर, धीरेंद्र शास्त्री ने की थी ये अपील

वृंदावन में दक्ष चौधरी और समर्थकों ने कई शराब की दुकानों को जबरन बंद कराया। यह कार्रवाई धीरेंद्र शास्त्री के बयान के 24 घंटे के भीतर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

UP News: शराब दुकानों को बंद कराने को लेकर हंगामा! हिंदूवादी नेता ने जबरदस्ती गिरा दिया शटर, धीरेंद्र शास्त्री ने की थी ये अपील

UP News

Modified Date: November 18, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: November 18, 2025 11:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दक्ष चौधरी के समर्थकों ने कई शराब की दुकानों को जबरन बंद कराया।
  • घटना सनातन एकता पदयात्रा के समापन के तुरंत बाद हुई।
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

UP News वृंदावन : शहर में सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब हिंदूवादी नेता दक्ष चौधरी और उनके समर्थकों ने सुनरख मार्ग सहित कई स्थानों पर स्थित शराब की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। यह कदम बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने वृंदावन में शराब की बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दुकानों को बंद कराने की बात कही थी। दुकानों पर जाकर समर्थकों द्वारा शटर गिरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

UP News यह पूरा घटनाक्रम सनातन एकता पदयात्रा के समापन के तुरंत बाद सामने आया। 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचकर समाप्त हुई। समापन समारोह में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि “भगवान कृष्ण की नगरी में शराब और कबाब की दुकानें नहीं होनी चाहिए” और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। इसी बयान के 24 घंटे के भीतर दिल्ली और गाजियाबाद से आए युवकों की टीम दुकानों पर पहुंची और उन्हें बंद कराने का प्रयास किया।

‘पहले चलती थी गोली, अब मिली सुरक्षा’

UP News कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सरकारों पर भी हमला बोला। उन्होंने 7 नवंबर 1966 की उस घटना का जिक्र किया जब गौहत्या प्रतिबंध की मांग को लेकर निकाली गई यात्रा पर कथित रूप से गोली चलाई गई थी। उन्होंने इसे 1990 के अयोध्या गोलीकांड से जोड़ते हुए कहा, “एक वो सरकार थी और एक आज की सरकार है, जिसने हमारी पदयात्रा को छह हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी।”
शास्त्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फोन कर उनका उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यात्रा पर नजर बनाए हुए थे।

 ⁠

‘दंगा नहीं, गंगा बहेगी’

UP News धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से हिंदू राष्ट्र के समर्थन में भी जोरदार बयान दिए। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने से साधु-संत, मंदिर, हिंदू बेटियां और संपत्ति सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने हिंदू समाज से जात-पात भूलकर एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, “जब हिंदू एक होगा तो दंगा नहीं, गंगा बहेगी।” साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह मुस्लिम या ईसाई विरोधी नहीं हैं, लेकिन “कुछ लोग तिरंगे पर चांद देखना चाहते हैं, जबकि हम चांद पर तिरंगा देखना चाहते हैं।” उन्होंने धर्मांतरण प्रभावित क्षेत्रों में भी यात्रा निकालने का ऐलान किया। इधर, दुकानों पर हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित युवक पहले ही वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।