नेतागिरी यहां नहीं, बाहर दिखाइए.. अस्पताल में सांसद पर भड़के डॉक्टर साहब, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं! देखें वीडियो
नेतागिरी यहां नहीं, बाहर दिखाइए.. अस्पताल में सांसद पर भड़के डॉक्टर साहब, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं! देखें वीडियो MP Rajeev Rai Viral Video
MP Rajeev Rai Viral Video
MP Rajeev Rai Viral Video: मउ। उत्तर प्रदेश के मउ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और सांसद के बीच जमकर बसह देखने को मिली। दरअसल, मऊ जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टरों के न आने और दलाली की शिकायत पर सपा सांसद राजीव राय हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक डॉकटर के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई।
Read More: New UPI Payment Apps: भारत में जल्द ही 50 नई ऐप्स पर मिलेगी UPI पेमेंट सर्विस, NPCI ने किया ऐलान
बता दें कि सांसद के साथ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) भी मौजूद थे। सांसद ने अस्पताल में घूम-घूमकर सुविधाओं का जायजा लिया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए जैसे ही वह नाक, कान, गला के डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के पास पहुंचे मामला गरमा गया। दरअसल, वहां मौजूद लोगों ने जब डॉक्टर की शिकायत सांसद राजीव राय से करना शुरू की तो डॉक्टर पूरी तरह से सांसद के ऊपर ही भड़क गए।
Read More: Samsung Galaxy Ring Price in India: खत्म हुआ इंतजार… नींद से लेकर दिल की धड़कन का ख्याल रखेगी सैमसंग की ये रिंग, जानें कीमत और फीचर्स
डॉक्टर कहने लगा कि नेतागीरी यहां मत दिखाइए। फिर क्या था, सांसद ने भी डॉक्टर को खूब सुना दिया। कहा कि तुम्हारे जैसे विद्यार्थी हैं हमारे, जिनको हम पढ़ाते हैं। हमें कोई और मत समझना। हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी पूरी तरह तमाशबीन की भूमिका में दिखे।
Kalesh b/w a Ghosi MP Rajeev Rai and Dr. Sourav Tripathi When he went to inspect the hospital in Mau UP
pic.twitter.com/eaGE6eBdXc— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 16, 2024

Facebook



