Maulana Tauqeer Raza Son: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार का एक्सीडेंट, डिक्की में मिले ड्रग्स और सिरिंज, नजारा देख दंग रह गई पुलिस, अब खुलेंगे कई राज

Maulana Tauqeer Raza Son: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार का एक्सीडेंट, डिक्की में मिले ड्रग्स और सिरिंज, नजारा देख दंग रह गई पुलिस, अब खुलेंगे कई राज

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 01:08 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 01:07 PM IST

Maulana Tauqeer Raza Son/Image Sourec: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त
  • कोई हताहत नहीं,
  • तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ मिला

शाहजहांपुर:  Maulana Tauqeer Raza Son:  शाहजहांपुर जिले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के बेटे की कार बरेली जाते समय रोडवेज बस से टकरा गई, हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से जुड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में खान को गिरफ्तार किया गया था। रजा फिलहाल जेल में है।

मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गिरफ्तारी (Farman Raza Khan news)

Maulana Tauqeer Raza Son:  पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात बरेली के निवासी खान के बेटे फरमान रजा खान (30) अपनी कार से बरेली की ओर जा रहे थे और जब कार तिलहर थाना अंतर्गत कछियानी खेड़ा मंदिर के पास पहुंची, तो उसने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा और स्थानीय पुलिस ने फरमान को कार से सकुशल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया। द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद जब गाड़ी की जांच की गई तो एक बैग में आधा ग्राम ‘क्रिस्टल ड्रग’ बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि पूछताछ में पता चला कि फरमान ने अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम स्मैक खरीदी थी।

Maulana Tauqeer Raza Son:  एसपी ने कहा कि हादसे के बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही और कार की डिक्की खोलने के लिए कहा तो फरमान बहाना बनाने लगा और इधर-उधर की बातें करके पुलिस को बहलाने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने कार की चाबी पुलिस को सौंपी। इसके बाद पुलिस ने डिक्की खोली तो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरमान को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

"शाहजहांपुर" में यह सड़क हादसा कैसे हुआ?

A: "शाहजहांपुर" जिले में तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा मंदिर के पास फरमान रजा खान की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

"शाहजहांपुर" हादसे के बाद पुलिस ने क्या बरामद किया?

A: "शाहजहांपुर" पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान एक बैग से आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग (स्मैक) बरामद की, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

"शाहजहांपुर" मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई क्या है?

A: "शाहजहांपुर" पुलिस ने फरमान रजा खान को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।