Meera Manjhi Ayodhya News: जिस कप में PM मोदी ने पी चाय उसे भगवान के आसन में जगह.. मांझी परिवार करते हैं पूजा..

बता दे कि मीरा मांझी का परिवार बेहद गरीब हैं। मीरा मांझी उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं उपभोक्ता भी बनी थी जिसके बाद खुद पीएम उनके घर पहुंचे और उनसे भेंटकर उन्हें बधाई दी थी।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 08:19 AM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 08:19 AM IST

Meera Manjhi Ayodhya News

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूपी के अयोध्या पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने अयोध्या के नए एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम के अलावा उन्होंने इसी महीने के 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण का जायजा भी लिया था।

सूर्य गोचर खोलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, बिना मेहनत के अकाउंट में आएंगे पैसे और बढ़ेगा बैंक बैलेंस

अयोध्या प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मीरा मांझी के घर भी पहुंचे थे। गरीब परिवार मीरा मांझी के यहां वक़्त बिताने के साथ ही पीएम मोदी ने उनके घर चाय भी पी थी। वही पीएम ने जिस कप में चाय पी थी उसे मीरा मांझी का परिवार पूजने लगा हैं। उन्होंने उस कप को धोकर भगवान के आसन में रख दिया है और उसकी पूजा-पाठ करते हैं। मीरा मांझी के आसन में रखे कप की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

DGP IGP Conference: राज्यों के पुलिस कप्तानों की क्लास लेंगे PM मोदी.. आज से जयपुर में शुरू हो रहा डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस

बता दे कि मीरा मांझी का परिवार बेहद गरीब हैं। मीरा मांझी उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं उपभोक्ता भी बनी थी जिसके बाद खुद पीएम उनके घर पहुंचे और उनसे भेंटकर उन्हें बधाई दी थी। बता दें कि उज्जवल योजना मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल हैं जो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है। मीरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से अभिभूत हो गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह उसके घर पर “भगवान” के आने जैसा था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें