Delhi Ravi Murder Case: लव ट्रायंगल में देवर की हत्या, भाभी के दूसरे प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
Delhi Ravi Murder Case: लव ट्रायंगल में देवर की हत्या, भाभी के दूसरे प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
Delhi Ravi Murder Case: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 माह पहले दिल्ली के रवि की हत्या अफेयर के चलते हुई थी। जब पुलिस ने हत्यारे नीरज को पकड़ा तो पता चला की रवि अपनी ही भाभी से प्यार करता था। इतना ही नहीं भाभी का दूसरा लवर नीरज भी था।
Read More: प्रेमिका की शादी से खुश नहीं था युवक, पांच लोगों के साथ कर दिया ये काम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
ऐसे दिया वारजदात को अंजाम
पूछताछ में नीरज बताया कि उसने रवि से कहा था की तेरी भाभी उसकी मुहब्बत है, तू रास्ते से हट जा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद नीरज ने अपने दोस्त संग मिलकर रवि को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। रवि ने 18 लाख में अपनी जमीन बेची थी। इसलिए नीरज सहरावत और नीरज दहिया के साथ शाम को बैठकर कभी-कभी शराब पीते थे। दो मार्च को भी तीनों इकट्ठे हुए और घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद वापसी में उसे तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Read More: Minor Raped in Tikamgarh: शर्मसार… नशीली दवा खिलाकर पड़ोसी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
रवि के मोबाइल की कॉल डिटेल से सामने आया कि नीरज दहिया और नीरज सहरावत से उसकी बात होती थी। उसकी भाभी के मोबाइल से जानकारी मिली कि वह नीरज सहरावत से भी बात करती थी। तभी नीरज सहरावत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने सारा सच कबूला और हत्या की बात बताई।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



