Mehak-Pari Exclusive Interview: ‘हमें अंदाज़ा नहीं था कि…’, अश्लील रील्स बनाना महक-परी को पड़ा भारी, दोनों ने IBC24 के सामने कही ये बात

Mehak Pari New Video: 'हमें अंदाज़ा नहीं था कि...', अश्लील रील्स बनाना महक-परी को पड़ा भारी, दोनों ने IBC24 के सामने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 04:35 PM IST

Mehak Pari New Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महक और परी के खिलाफ एफआईआर
  • महक और परी का बयान
  • पुलिस की सख्ती

नई दिल्ली: Mehak Pari New Video डिजिटिल के दौर में फेमस होना किसी का भी सपना नहीं, अब ये एक पैसा कमाने का ​जरिया भी बन गया है। लोग आजकल दिन-रात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते हैं, लेकिन कई बार इन्हीं वीडियो की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More: Gwalior Body Donation: पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन

Mehak Pari New Video ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाने वाली महक-परी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। पुलिस ने महक और परी समेत चार लोगों पर अफआईआर दर्ज कर ली है।

Read More: Bangladeshi Displaced News: विस्थापित परिवारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक़.. हाई लेवल मीटींग में CM ने अफसरों को दिए निर्देश

अब IBC24 की एक्सक्लूसिव बातचीत में इन दोनों बहनों ने अपनी चुप्पी तोड़ी। महक ने कहा कि “हमने किसी को चोट नहीं पहुंचाई, बस एंटरटेनमेंट के लिए वीडियो बना रहे थे… पर अब सब कुछ गलत हो गया है।” वहीं परी ने कहा कि “हमें अंदाज़ा नहीं था कि वीडियो इतना वायरल हो जाएगा… हम दिल से माफ़ी मांगते हैं।”

Read More: Free Fire Max Redeem Code Today: फ्री फायर में जीत का नया हथियार, फ्री रिडीम कोड्स से पाओ धमाकेदार रिवॉर्ड्स 

पुलिस ने भी लिया संज्ञान

अश्लील रिल्स को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों बहनें समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि “ये सिर्फ माफी का मामला नहीं है ये है समाज की मर्यादाओं से खिलवाड़! थाना असमोली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, और अब कानूनी कार्रवाई!”

Read More: Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें सबक भी सिखाया है पुलिस ने कहा कि “कड़क अंदाज़ में रील्स के चक्कर में रील लाइफ बन गई रीयल मुसीबत! महक और परी की कहानी बन गई सबक सोशल मीडिया का नशा अगर हद से बढ़े… तो नतीजा होता है बर्बादी!”

महक और परी का विवाद क्यों हुआ?

महक और परी पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाई, जो समाज की मर्यादाओं के खिलाफ थी। इस कारण पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

क्या महक और परी ने माफी मांगी है?

हां, महक और परी ने आईबीसी24 के साथ बातचीत में माफी मांगी और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी वीडियो इतनी वायरल हो जाएगी।

पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और यह स्पष्ट किया कि यह मामला केवल माफी का नहीं, बल्कि समाज की मर्यादाओं से खिलवाड़ का है।