लाख कोशिशों के बाद भी नहीं चुरा पाया पैसा तो एटीएम को ही उठा ले गया बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

crime in Agra: शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 12:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

आगरा (उत्तर प्रदेश), (भाषा ) उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें:  पिछड़ने का सबसे बड़ा सबब यही है कि हम सवाल नहीं पूछते, प्रगति के लिए सवाल करना जरूरी: सीएम भूपेश बघेल

घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम कक्ष में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली हैं।

यह भी पढ़ें:  नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 19 छात्र मिले संक्रमित, जिला प्रशासन ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस से पहुंचने से ही एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट का निधन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8.30 लाख रुपये थे। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर राजीव कुमार का कहना है कि बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब राजनीति में प्रवेश करेंगे हरभजन सिंह? जानिए इस बारे में क्या कहा उन्होंने