Moradabad Taj Mahal: मोहब्बत हो तो ऐसी.. प्रेमी ने बेगम की याद में घर की छत पर बनवा डाला ताज महल, दूर दराज से देखने आते हैं लोग

Moradabad Taj Mahal: मोहब्बत हो तो ऐसी.. प्रेमी ने बेगम की याद में घर की छत पर बनवा डाला ताज महल, दूर दराज से देखने आते हैं लोग

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 06:31 PM IST

शरीक़ सिद्दीकी, मुरादाबाद। यूं तो सभी जानते हैं कि ताजमहल मोहब्बत की ऐसी मिसाल है, जिसे दुनिया जानती है। लेकिन, यूपी में ही इसके अलावा भी एक मिनी ताजमहल है, जो हूबहू आगरा के ताजमहल की तरह नजर आता है। इसकी सबसे बडी खासियत ये है कि इस आलीशान ताज को घर की छत पर बनाया गया है। बता दें कि कुन्दरकी में बना ये मिनी ताज महल ग्राम रूपपुर निवासी छिद्दा खरसाली ने अपनी बेगम को तोहफे में दिया था। हालांकि, अब छिद्दा खरसाली की भी मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, अब ये मिनी ताजमहल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Read More: Action Against Negligent Teachers: लापरवाह शिक्षकों की अब खैर नहीं… बीईईओ ने दिए सख्त निर्देश 

ताज महल को दुनियाभर में मोहब्बत का प्रतीक माना जाता है। इसी से प्रभावित होकर रूपपुर निवासी छिद्दा खरसाली ने अपने मकान की छत पर अपनी बेगम की मोहब्बत की यादों को ताजा रखने के लिए ताज महल का मॉडल बना दिया, जिसके बाद इस ताज की भी शोहरत फैलने लगी। बता दें कि इस नायाब ताज महल की शोहरत को सुन ताज महल संरक्षण विभाग के अधिकारी भी यहां दौरा करने आ चुके हैं।

Read More: Best Tip For Glowing Skin: सुबह की थूक है तमन्ना भाटिया के चेहरे की खूबसूरती का राज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा 

यहां रहने वाले बुजुर्ग बतातें हैं कि छिद्दा खरसाली ने इसका निर्माण सन् 1969 में किया था। इतना ही नहीं अब इस महल की वजह से ही ब्लॉक कार्यालय के निकट ताजमहल के नाम से एक मौहल्ला भी जाना जाने लगा है। इसकी खासियत और शोहरत के चलते अब यहां वाहनों का स्टॉपेज भी बना दिया गया है। साथ ही बस स्टैड पर भी रिक्शा वाले ताजमहल ताजमहल की आवाज लगाते नजर आते हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि धन्य हैं छिद्दा खरसाली, जो मकान पर ताज बनाकर अपनी मोहब्बत को आबाद कर गए। कुन्दरकी का नाम रोशन कर गए। अब स्थिति यह बन चुकी है कि आते जाते यात्री अपने वाहन रोककर इस ताज महल को देखते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp