UP News: फ्लैट की बालकनी से गिरकर मां और 12 साल के बेटे की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

UP News: गौतम बुद्ध नगर जिले में एक सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर 12 वर्षीय एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 02:52 PM IST

Building Collapses in Gujarat/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गौतम बुद्ध नगर जिले में सोसायटी में हुआ बड़ा हादसा।
  • फ़्लैट की बालकनी से गिरकर हुई मां और 12 साल के बेटे की मौत।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच।

UP News: नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर 12 वर्षीय एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र में ‘ऐस सिटी’ सोसाइटी के एक टावर की 13वीं मंजिल पर रहने वाले दर्पण चावला का 12 वर्षीय बेटा दक्ष मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार सुबह वह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदने के लिए तेजी से भागा।

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर में मारे गए दो नक्सलियों की हुई पहचान, दोनों पर था 8-8 लाख का इनाम 

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

UP News:  उन्होंने बताया कि दक्ष को बचाने के चक्कर में उसकी मां साक्षी चावला (38) भी भागी लेकिन दोनों ही बालकनी से नीचे गिर गये। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मां- बेटे दोनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय दर्पण चावला घर के दूसरे कमरे में थे। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।