ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 10:06 AM IST

अमेठी (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) अमेठी थाना क्षेत्र के बारहमासी के पास बृहस्पतिवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के निवासी जितेंद्र कुमार (24) को कल रात बारहमासी चौराहे के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अमेठी थाना क्षेत्र के श्रीका पुरवा गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां आए थे।

अमेठी थाने के प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक तथा क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव