अमेठी में बिजली के खंभे से टकराने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल

अमेठी में बिजली के खंभे से टकराने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 09:22 AM IST

अमेठी (उप्र) 17 अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र का अम्मरपुर निवासी सुभाष (23) मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ बृहस्पतिवार रात अमेठी से अपने घर जा रहा था तभी अमेठी-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर सराय कांधा गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी।

उसने बताया कि इस हादसे में सुभाष की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार विशाल (17) घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी