Urban elections in UP: दो चरण में होंगे निकाय चुनाव, 13 मई को आएगा रिजल्ट

Body elections in UP: दो चरण में होंगे निकाय चुनाव, 13 मई को आएगा रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 08:22 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। Body elections in UP उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू भी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यूपी निकाय चुनाव दो चरणों में होगी। पहले फेज की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद 13 मई को सभी सीटो को नतीजों का ऐलान होगा।

Read More: Khandwa News: ओम्कारेश्वर मंदिर में सुकून के पल बीता रहे थे श्रद्धालु, अचानक आ गई ऐसी आपदा, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

Body elections in UP आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 मेयर और 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम के जरिए होगा। जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। कुल 14684 पदों पर चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने संवेदनशील इलाकों में अधिक पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नगर निकाय चुनाव में रिजर्वेशन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

Read More: नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, रेत से भरे 2 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले 

पहले चरण में इन जिलों में होगा चुनाव

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर

Read More: रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में काजल हिंदुस्तानी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया 

दूसरा चरण में वोटिंग

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मिर्जापुर