बारात स्वागत के कुछ घंटे पहले ही खेत में इस हालत में मिली दुल्हन, परिवार में मचा हड़कंप, देखकर पुलिस के भी उड़े होश
बारात स्वागत के कुछ घंटे पहले ही खेत में इस हालत में मिली दुल्हन, परिवार में मचा हड़कंप! Bride murdered Before Marry
Bride dies in the bathroom | File Photo
प्रयागराज: Bride murdered Before Marry उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सात फेरे से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की लाश खेत में मिली। बताया जा रहा है कि घर के कुछ ही दूर खेत में दुल्हन की लाश खून से लथपथ मिली। इस बात की जानकारी जब घर वालों को हुई तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
Bride murdered Before Marry दरअसल, मामला मामला गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव का है। एक ओर घर में शादी के दूसरे दिन बारात स्वागत की तैयारियां चल रही थी, लेकिन जब परिजनों को दुल्हन की हत्या के बारे में पता चला तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि रात में नाच गाने के बाद सब सो गए थे, लेकिन सुबह होते ही दुल्हन गायब थी। जिसके बाद दुल्हन की तलाश कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि दुल्हन की लाश खेत में झाड़ियों के नीचे खून से लथपथ मिली है। रीना के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं और चेहरे को भी कुचलने की कोशिश की गई है। दुल्हन की हत्या से परिवार और गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल दुल्हन की हत्या किसने की इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में 2 टीमों को कठीत किया है। आशंका जताया जा रहा है कि परिवार के करीबी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती खुद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Facebook



