बिजनौर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) बिजनौर जिले के शिवाला कलां क्षेत्र में घर से लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत से मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि शिवाला कलां थाना क्षेत्र के भैंसा गांव की रहने वाली बच्ची हिमानी मंगलवार दोपहर घर से लापता हो गई थी और बुधवार को घर से लगभग एक किलोमीटर दूर गेंहू के खेत में हिमानी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग ने जंगली जानवर के हमले की आशंका व्यक्त की है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान