Bike thief captured in CCTV: महज 15 सेकण्ड में ले उड़ा 2 लाख की बुलेट.. मास्क पहनकर आया था शातिर, CCTV में कैद तस्वीर..
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग बुलेट बाइक के सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
Crime video captured in CCTV camera || Image- Sachin Gupta File
- मुजफ्फरनगर में चोर ने 15 सेकंड में बुलेट चुराई।
- सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात।
- सोशल मीडिया पर बाइक की सुरक्षा पर उठे सवाल।
Crime video captured in CCTV camera : मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। खासतौर पर दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चोर आसानी से निशाना बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां एक शातिर चोर ने महज 10 से 15 सेकंड में पार्किंग में खड़ी बुलेट बाइक को चोरी कर लिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Crime video captured in CCTV camera : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जिसने मास्क पहना हुआ है, पार्किंग में खड़ी बुलेट बाइक के पास आता है और किसी औजार की मदद से लॉक को तोड़ देता है। बाइक अनलॉक होते ही वह मौके से फरार हो जाता है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग बुलेट बाइक के सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
चोर आया, लोहे की नुकीली कील जैसी चीज लॉक में घुसाई, लॉक तोड़ा, बैठा और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। ये सब सिर्फ 15 सेकेंड में हुआ। दो, ढाई, तीन लाख रुपए की बाइक में क्या यही सिक्योरिटी सिस्टम है?
📍जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/BOi4wiNbIY— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025

Facebook



